संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्व डॉ हरिनारायण सिंह यादव का मनाया गया शोक सभा।

चित्र
आबादान उर्फ बैरान: सर्व सेवा इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व डॉ हरिनारायण का मनाया गया श्रद्धांजलि सभा। मौके में उपस्थित । कॉलेज व विभिन्न लोगो ने उनके नेक कामो को याद किया। तमाम लोग ,छात्र छात्राएं ,शिक्षकगण उपस्थित रहे।

मुख्तार अंसारी के ससुर-साले के शस्त्र लाइसेंस निरस्त गाज़ीपुर

गाजीपुर। विधायक मुख्तार अंसारी और उनके रिश्तेदारों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार देर शाम मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के ससुर और साले और अन्य रिश्तेदारों के सात शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह के अनुसार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी स्तर का हो। शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी के ससुराल वालों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। मुख्तार अंसारी के करीबियों की हॉट मिक्स प्लांट एवं एक और जमीन कुर्क कर दी गई है। माफिया से संबंधित और संपत्तियों की खोज की जा रही है। बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में और तेजी लाने के लिए एसपी के निर्देश पर रणनीति तैयार की जा रही है। बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के ससुर के तीन, साले के दो और अन्य रिश्तेदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

ठंड में थोड़ी राहत का कार्य बैरान

चित्र
ग्राम बैरान में लेखपाल द्वारा कम्बल वितरण कार्य हुआ ।कुछ गरीब लोगों को कम्बल बितरण कर ।जिसमें कुछ विकलांग भी थे। मौके पे मौजूद गोलू राय(ग्राम प्रधान प्रत्याशी) वर्तमान प्रधान भी मौजूद रहे।

#निर्भया के दरिंदों की फासी की #नयी तारीख 01 फरवरी 2020

#दिल्ली निर्भया गैंग रेप हत्या काण्ड के चारों दरिंदों की जो कोर्ट ने फासी की तारीख दी थी 22 जनवरी 2020 वह तारीख कैंसिल निर्भया के चारों दरिंदों की फासी टलकर कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया #1 फरवरी _ 2020 _को _ सुबह _6 _बजे _होगी _फासी _  आपको बता दें कि निर्भया के दोषियों में से एक दोषी #विनय शर्मा ने कोर्ट में कुछ रोज पहले फाँसी की सजा के खिलाफ #क्यूरेटिव पेटीशन दायर की थी जिसको राष्ट्रपति ने खारीज़ कर दी और कोर्ट ने आज उन चारों दरिंदों की फासी की नयी तारीख का ऐलान भी कर दिया। #निर्भया के गुनाहगारों की फाँसी टल गयी है कानूनी दाँव-पेंच चले जा रहे हैं यह स्थिति दुखद है अपराधी कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं।

मारा थप्पड़

गाजीपुर के समृद्धि न्यूज के ब्यूरो चीफ शशिकान्त तिवारी ने पोस्टमैन को मारा कई थप्पड़:पोस्टमैन कर सकते है हड़ताल

अज्ञात युवती का शव प्लास्टिक के बोरे में

चित्र
गाजीपुर।अज्ञात युवती का शव पलास्टिक के बोरे में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गंगा नदी किनारे प्‍लास्टिक के बोरे में लगभग 20 वर्षीया अज्ञात युवती का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही रेवतीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये और शव को बोरी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को युवती के शव को फोटो वाट्सएप व फेसबुक के माध्‍यम से पहचान करावा रही है। युवती की पहचान होने पर 9454400275, 9454403465 पर इसकी सूचना दें। पुलिस ने बताया कि युवती गुलाबी रंग का सूट, सलवार काला रंग व दूपट्टा नीले रंग का पहनी है।

PAC का सर्वे में एक भी bjp मुख्यमंत्री नही सामिल।

चित्र
Pac का सर्वे अरविंद केजरीवाल ,ममता बनर्जी व नवीन पटनायक लोकप्रिय मुख्यमंत्री। 

shubh vichar

*"शब्दों" का और "सोच" का ही* *अहम किरदार होता है दूरियां बढाने में......* *कभी हम समझ नहीं पाते हैं*  *और कभी समझा नहीं पाते हैं...* *शुभ प्रभात*

देव स्थान के पास लगा रहा है नाली का पानी

चित्र
बैरान बजार में बरम बाबा का स्थान पानी के चलते ख़तरे के निशान पर अब तो जागो भाई या दोस्त ये बस हमारी बात नहीं है ये हमारे गांव की बात है🙏🙏 जो देव के स्थान पर दो लाख रुपए उत्तर गया है ये अब बात आप लोग खुद सोचिऐ भाई क्या होना चाहिए  ये हमारे घर की बात नहीं है ये गांव की बात है 🙏🙏

समाजसेवी की इंसानियत की मिसाल

समाजसेवी शैलेश यादव ने इंसानियत की मिसाल पेश की  गरीबों ,विकलांगों ,विधवा को कंबल वितरण किया और उन्होंने कहा मैं भी उसी गरीबी से निकला था आज जब भी बेसहारों को देखता हूं मेरा हृदय रोता है और उनके लिए दिन रात मेहनत करता हूं यही हमारी सच्ची समाज सेवा है निवास (गोविंदपुर कीरत कछुहरा मरदह)