#निर्भया के दरिंदों की फासी की #नयी तारीख 01 फरवरी 2020


#दिल्ली निर्भया गैंग रेप हत्या काण्ड के चारों दरिंदों की जो कोर्ट ने फासी की तारीख दी थी 22 जनवरी 2020 वह तारीख कैंसिल निर्भया के चारों दरिंदों की फासी टलकर कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया #1 फरवरी _ 2020 _को _ सुबह _6 _बजे _होगी _फासी _ 

आपको बता दें कि निर्भया के दोषियों में से एक दोषी #विनय शर्मा ने कोर्ट में कुछ रोज पहले फाँसी की सजा के खिलाफ #क्यूरेटिव पेटीशन दायर की थी जिसको राष्ट्रपति ने खारीज़ कर दी और कोर्ट ने आज उन चारों दरिंदों की फासी की नयी तारीख का ऐलान भी कर दिया।

#निर्भया के गुनाहगारों की फाँसी टल गयी है कानूनी दाँव-पेंच चले जा रहे हैं यह स्थिति दुखद है अपराधी कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरेआम खिंचा गया साड़ी

भारत के 10 अनसुने FACT ध्यान से पढ़े।