मुख्तार अंसारी के ससुर-साले के शस्त्र लाइसेंस निरस्त गाज़ीपुर
गाजीपुर। विधायक मुख्तार अंसारी और उनके रिश्तेदारों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार देर शाम मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के ससुर और साले और अन्य रिश्तेदारों के सात शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।
पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह के अनुसार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी स्तर का हो। शासन के निर्देश पर मुख्तार अंसारी के ससुराल वालों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। मुख्तार अंसारी के करीबियों की हॉट मिक्स प्लांट एवं एक और जमीन कुर्क कर दी गई है। माफिया से संबंधित और संपत्तियों की खोज की जा रही है।
बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में और तेजी लाने के लिए एसपी के निर्देश पर रणनीति तैयार की जा रही है। बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के ससुर के तीन, साले के दो और अन्य रिश्तेदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में और तेजी लाने के लिए एसपी के निर्देश पर रणनीति तैयार की जा रही है। बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के ससुर के तीन, साले के दो और अन्य रिश्तेदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें