सम्मान दिखाने के लिए दण्डवत प्रणाम करके स्वागत करती महिलाएं
यह चित्र है तमिलनाडु का, जहां पवित्र नदी कावेरी मे बरसात का पहला पानी आने के बाद स्थानिय महिलाओं ने अभिवादन किया। नदी के प्रति सम्मान दिखाने के लिए दण्डवत प्रणाम करके स्वागत करती महिलाएं। ये हमारी सनातन संस्कृति की मुख्य पहचान है, जहां हम प्रकृति को भगवान मानकर इनकी पुजा करते है। कावेरी नदी सिर्फ एक नदी नहीं है, यह तमिलनाडु और कर्नाटक में लाखों किसानों की आजीविका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें