संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के 10 अनसुने FACT ध्यान से पढ़े।

चित्र
                         °10 अनसुने Fact° (1).- राजस्थान की धरा पर 441 साल पूर्व जो भीषण युद्ध हुआ था उसे आज तक बेनतीजा माना जाता रहा था, पर अब राजस्थान सरकार इस युद्ध का परिणाम बदलने जा रही है। सन् 1576 में हुए इस भीषण युद्ध में महाराणा प्रताप ने अकबर को नाकों चने चबाने पर मजबूर किया था और अंत में युद्ध जीता था। यह दावा राजस्थान सरकार ने किया है। इस दावे के पीछे सरकार ने प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा के ताजा शोध का हवाला दिया है। (2)._1962 के युद्ध मे अकेले 72 घंटे तक मोर्चा संभाला और 300 चीनी सैनिकों को मारने के बाद शहिद होने वाले देश के वीर जसवंत सिंह रावत को दिल से सलाम... (3).-सप्तेश्वर कहा जाता है क्योंकि ३,४०० वर्षों से इस प्राचीन शिवलिंग पर ७ धाराएँ लगातार गिरती हैं। उत्तरी गुजरात में जहाँ गर्मियों में तापमान ४५ डिग्री + होता है, यह पानी ठंडा और क्रिस्टल साफ रहता है (4).- हरियाणा में चोरों ने हॉस्पिटल से कई दवाईयां चोरी कर ली, और जब उन्होंने चोरी के बाद...

वीरांगना रानी दुर्गावती जी का दुर्ग है ........

चित्र
यह 52 युद्धों में से 51 युद्धों में विजय प्राप्त करने वाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी का दुर्ग है । यह मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित मदन महल है।

कर्णाटक की महिला गौरी नायक जिन्होंने......

चित्र
ये हैं कर्णाटक की महिला गौरी नायक जिन्होंने रोज अकेले 6 घंटा मेहनत करके 6 महीना में अपने खेत में पौधों को पानी देने के लिये अकेले ही कुआँ खोद डाला । दोस्तों के लिए एक लाइक तो बनता है

सम्मान दिखाने के लिए दण्डवत प्रणाम करके स्वागत करती महिलाएं

चित्र
यह चित्र है तमिलनाडु का, जहां पवित्र नदी कावेरी मे बरसात का पहला पानी आने के बाद स्थानिय महिलाओं ने अभिवादन किया। नदी के प्रति सम्मान दिखाने के लिए दण्डवत प्रणाम करके स्वागत करती महिलाएं। ये हमारी सनातन संस्कृति की मुख्य पहचान है, जहां हम प्रकृति को भगवान मानकर इनकी पुजा करते है। कावेरी नदी सिर्फ एक नदी नहीं है, यह तमिलनाडु और कर्नाटक में लाखों किसानों की आजीविका है। 

नई शादी वाले जरूर देखें बॉक्स खोल कर।

👇जिन मित्रों की शादी हो चुकी हैं कृपया अपने ससुराल से आये बीवी के संदूक (बक्सा)को चेक कर ले क्या पता कौन आशिक छुपा हो भाइयों😜😜😜😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣👇 क्या ऐसी भी दीवानगी होती है जो एक बक्से में डाल कर आशिकों अपने घर में रखा जाता है कितना बड़ा हौसला है इसका कितना बड़ा जिगरा है आप सभी से अनुरोध की गर्मियों की छुट्टी खत्म होने वाली है जिन जिन के मायके गई हैं वह इस तरह के बक्से जरूर चेक करें https://youtu.be/JPaS2aXuStE

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद जन्मदिन की बधाई

चित्र
समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी को  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।  ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करते हैं।

जवान शहीद ( सत सत नमन)

चित्र
अत्यंत दुखद! असम में देश की रक्षा करते हुए प्रतापगढ़ निवासी सेना के जवान श्री अमित यादव जी शहीद। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना! शत शत नमन एवं शौर्यपूर्ण श्रद्धांजलि!

BGMI भूल के भी ना करे ऐसा गलती हो सकता है (ID BAN)

चित्र
Battlegrounds Mobile India (BGMI) का बीटा वर्जन अब सबके के लिए रोल आउट कर दिया गया है. कोई भी इसे Google Play Store से डाउनलोड करके खेल सकता है. कंपनी ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है. गेम के ओपन बीटा (Early Access) रोल आउट करने के साथ ही, गेम से जुड़े नियम को भी कंपनी ने वेबसाइट जारी कर दिया है गेम के बग्स और ग्लिच का दुरुपयोग न करें। इन-गेम निक नेम का इस्तेमाल करते समय ये ध्यान दें कि वो अनुचित न हो। एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की भेद-भाव न करें। किसी भी प्लेयर को स्टॉक न करें। किसी प्लेयर का यूजर अकाउंट चोरी न करें। अकाउंट को न बेचें। इस तरह के कई नियमों की लिस्ट कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।  Battlegrounds Mobile India  के लिए जारी हुए नियमों का पालन न करने पर प्लेयर्स के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। उनके अकाउंट को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जा सकता है। अगर, प्लेयर्स के अपराध ज्यादा बड़े होंगे तो उनके अकाउंट को कुछ समय के लिए या फिर परमानेंट बैन भी किया जा सकता है।