पहले दिन पकड़े गए 20 बिहारी परीक्षार्थी, प्रवेश पत्र जब्त अपनी ही जिंदगी से कर रहे खिलवाड़
गाजीपुर : तमाम तैयारियों और दावों के बीच मंगलवार को शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन दो परीक्षा केंद्रों पर 20 की संख्या में बिहार के परीक्षार्थी पकड़े गए। तीन मुन्नाभाई भी हत्थे चढ़ गए। डीआइओएस डा. ओपी राय ने सभी का प्रवेश पत्र जब्त कर लिया। वहीं इन परीक्षार्थियों को पंजीकृत करने वाले दो विद्यालयों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने की संस्तुति की गई। सीटिग प्लान ठीक न होने पर एक केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया। दो केंद्रों पर तीन मुन्ना भाई पकड़े गए। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। हाईस्कूल हिदी में कुल 91 हजार 740 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 76 हजार 519 ने परीक्षा दी और 15 हजार 221 ने छोड़ दी। सचल दल के साथ जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। वहीं जिला मुख्यालय पर बनाए गए मानीटरिग सेल से सभी केंद्रों की आनलाइन निगरानी की जा रही थी। (छात्र ऐसा नही करे)